Sunday, January 11, 2009

Dedicated to Mayank--Dear :)

तुझें मेनें संभाला हैं ... इस झूलें पर चलतें चलतें...
यूँहीं रहना मेरे साथ हमेशा तुम.... रहेंगें सदा हम हसतें हसतें...
तेरे साथ रहनें की तमना अब इस दिल में रोज आती हैं....
सांझ होतें ही तुझ से फ़िर जुदा होनें से बैचेनी बढ़ जाती हैं...
रात मुझे परेशान करती हैं.... सुबह मुझे हैरान करती हैं...
क्यों मुझे तड़पती हैं..... तू यूँहीं प्यार से डरतें डरतें....
यूँहीं रहना मेरे साथ हमेशा तुम.... रहेंगें सदा हम हसतें हसतें...

Saturday, January 10, 2009

Swati going abroad...

A friend is leaving today to onsite...... A very dear friend of mine... I am happy for her as she is going abroad to pursue her dreams but I am worried for her... she is till date lived in a protective environment and is prone to mistakes... Life outside is a bed of roses which bound to have thrones attached to it... but still as I already had told her that be prepared , the first week will be very tough for her but it will teach you a lot... A lot which she always remember .. A lot which will change her perception about life... It will make her more mature and more admissible nd adaptable.

I hope this post will not act as a fuel for our next fight :)
Just few good lines for her... :

Life is different since I met you...
Office was never so much fun.. with out you...
Your small small things... your contrasting behavior...
our fights.... our understanding... our little sharing...
unstoppable advice... the chit chat things...
Our gossiping... all things just made office time so memorable..
I know its very small time that we spent together but ...
I will miss you for sure... Will miss you..
May God bless you... I wish you all the happiness of the world..
May you come back all smiling and all cheered up..
Take care !!!

Waiting to fight with you again... [:)]

Monday, January 5, 2009

न्यू इयर

Never do I say but I wish to say,
Every moment you stay in my mind,
What do I do to get rid of your thoughts?
You make me believe in my soul.
Every passing moment reminds me of you
All day, all night I think of you.
Riddle you are, I hopelessly try to solve.

Sunday, January 4, 2009

pankhudi लगा के udana चाहता हूँ

"साँसों के साथ मन् की डोर पलकों के आगे सपनो की भोर

र्पंखोदी लगा के उड़ती उमंगें..क्या हैं यह मेरी जीनें की तरंगें

सान्सो में उठता हुआ अज्जीब सा धुनाओंखो

आँखों में उम्दात्ता हुआ अजब सा समुंदर

साँसौ में आता हुआ एक नया जीवन..चुप चाप बान्हूं में आता यह नया स्पंदन...

क्या ज़िन्दगी नें एक नई पहल की हैं..क्या aarzoo nein ली हैं एक नई अंगडाई...

क्यों मुस्करानें लगा हूँ में.. हर दूसरें पल...

पल पल क्यों आनें लगी हैं मुझें यह अजब से अन्गादयीं॥

सोचता हूँ में.. की ऐसा क्यों हो रहन हैं॥

जानन चाहता हूँ में.. ऐसा क्या हो रहन हैं॥

पर जो भी हुआ हैं.. जो भी हो रहन हैं॥

पता नहीं क्यों मुझें सब कुछ अपना सा लग रहन हैं...

यहीं वोह पल हैं जो में जीना चाहता हूँ... पंखोदी उदा के उड़ना चाहता हों..."

धुंधली यादें

ढून्ध्लें मौंसम सा धुंधला हैं मेरा यह दिल
बीतें ज़मानें की धुंधली यादों को समेटें हें हैं यह दिल
धुंधली यादों में एक धुंधली सी तस्वीर हैं तेरी...
पर जानें क्यों आज भी वोह मुझें लगती हैं मेरी...
ढून्ध्लातें समय के साथ धुंधला जाऊँगा में..
पर उस से पहले एक बार सूरज सा चमक जाऊँगा मैं...
याद आएगी तेरी हर ऐसी रात में.. और अपनें को ऐसे ही तनहा पाऊँगा मैं...
दिन बीतेंगें सदिया बीतेंगी.... मेरे पास की दुनिया बदलेगी...
मैं शायद संभल नहीं पाऊँगा मैं.. और खूद एक धुंधला सा एहसास बन के रहन जाऊँगा मैं...